Friday, January 27, 2023

About Our Library


            Library, Kendriya Vidyalaya ONGC PANVEL is situated on the first floor Vidyalaya main Building. This Library has total of 11000 Books in English, Hindi, Marathi and German Languages. Library receives total of 16 (weekly/fortnightly/monthly) periodicals in English, Hindi languages apart from the Hindi, English & Marathi daily newspapers. This library serves 1500+ students and 40+ Non-Teaching Staff & Teachers members. Library also manages Online Public Access Catalogue, which allows members to browse the complete catalogue on the web from anywhere as well as Book Reserve, Extension of due date, Providing Feedback & Visiting Photo Gallery of the Library.

 

             पुस्तकालय, केन्द्रीय विद्यालय, ओ.एन. जी. सी. पनवेल  विद्यालय परिसर के मुख्य भवन के प्रथम मंजिल पर विद्यमान है | इस पुस्तकालय में अंग्रेजी, हिंदी, मराठी और जर्मन  भाषा में कुल 11000 पुस्तकें उपलब्ध हैं | यह पुस्तकालय कुल 16 साप्ताहिक, अर्ध-मासिक तथा मासिक पत्रिकाएँ प्राप्त करने के अतिरिक्त 7 समाचार पत्र हिंदी, अंग्रेजी तथा मराठी भाषा में भी प्राप्त करता है I  यह पुस्तकालय 1500 से अधिक विद्यार्थी तथा 40 से अधिक शैक्षिक एवं गैर शिक्षिक सदस्यों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है | पुस्तकालय द्वारा ऑनलाइन पब्लिक एक्सेस कैटेलोग को भी संचालित किया जाता है जिसे वेब के माध्यम से कहीं से भी उपयोग किया जा सकता है इसके अतिरिक्त इसका प्रयोग पुस्तक रिजर्व करने हेतु, देय तिथि बढाने हेतु, पुस्तकालय का फीडबैक प्रदान करने हेतु तथा पुस्तकालय की फोटो गैलेरी देखने हेतु भी किया जाता है I

 

Library has launched its own library blog

https://librarykvongcpanvel.blogspot.com/

Library YOUTUBE Channel: -

http://www.youtube.com/@library562